Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u177489478/domains/racevaacademy.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
विद्युत आवेश, गतिमान आवेश, धनावेश, वैद्युत क्षेत्र और विद्युत विभव important Question - Raceva Academy
विद्युत आवेश धनावेश

विद्युत आवेश, गतिमान आवेश, धनावेश, वैद्युत क्षेत्र और विद्युत विभव important Question

कोई भी परीक्षा हो जिसमें साइंस के प्रश्न आते हो तो ऐसा हो ही नही सकता कि इस पोस्ट से 5 सवाल न आये। हमेशा इस टापिक से रिलेटेड 5 सवाल से अधिक ही Question परीक्षा में आते हैं। आज का मेन टापिक है-
Focus key of this post
विद्युत आवेश, गतिमान आवेश, धनावेश, वैद्युत क्षेत्र और विद्युत विभव important Question
प्यारे छात्रों ध्यानपूर्वक आखिरी लाइन तक पढिये-
 वैद्युत
1. अभ्रक , काँच इबोनाइट , सल्फर इत्यादि को रगड़ने पर उनमें छोटी हल्की वस्तुओं को आकर्षित करने का जो गुण आता है, उसका कारण क्या है।
उत्तर:- घर्षण के कारण विद्युत उत्पन्न होना
2. अभ्रक, काँच , इबोनाइट , सल्फर इत्यादि को रगड़ने पर उनमें छोटी हल्की वस्तओं को आकर्षित करने का जो गुण आता है, उसे क्या कहते है।
उत्तर:- वैद्युत (Electricity)
3. वैद्युत गुण के ग्रहण करने पर वस्तु किस अवस्था में हो जाती है।
उत्तर:- विद्युन्मय (Electrified)
4. विद्युन्मय होने पर वस्तु किस प्रकार का आवेश ग्रहण करता है।
उत्तर:- विद्युत आवेश (Electric charge)
5. परस्पर रगड़ने पर उत्पन्न हुई विद्युत को क्या कहते हैं।
उत्तर:- घर्षण विद्युत (Frictional electricity)
6. घर्षण विद्युत को और किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर:- आवेशित पदार्थ
7. वैद्युत आवेश किन दो प्रकार के होते हैं।
उत्तर:- धनावेश (Positive Charge ) व ऋणावेश (Negative charge )

विद्युत आवेश धनावेश
पालीटेक्नक 2023

8. कौन सी रेखा धन आवेश से चलकर या फैलकर ऋण आवेश तक जाती है यानि ऋण आवेश पर सिमटती है।
उत्तर:- विद्युत बल रेखा
9. धन आवेश के कारण किसी बिन्दु पर जो विभव होता है, उसे क्या कहते हैं।
उत्तर:- धन विभव
10. ऋण आवेश के कारण किसी बिन्दु पर जो विभव होता है, उसे क्या कहते हैं।
उत्तर:- ऋण विभव
11. किस प्रकार के आवेश केवल वैद्युत क्षेत्र उत्पन्न करते हैं।
उत्तर:- स्थिर आवेश
Focus key of this post
(हर बार परीक्षा में आता है) आवेश, गतिमान आवेश, धनावेश, वैद्युत क्षेत्र और विद्युत विभव important Question
12. किस प्रकार के आवेश वैद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र, दोनों उत्पन्न करते हैं।
उत्तर:- गतिमान आवेश
13. दो बिन्दु आवेशों के बीच का बल सदैव किस रेखा के अनुदिश होता है।
उत्तर:- इनको मिलाने वाली सरल रेखा के
14. कौन सी युक्ति पर्याप्त मात्रा में आवेश संग्रह करने के काम आती है।
उत्तर:- संधारित्र (Capacitor)
15. वॉन डी ग्राफ जनित्र और विमशर्ट मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करती हैं।
उत्तर:- स्थिर वैद्युत प्रेरण का सिद्धान्त
16. कौन सी युक्ति किसी वस्तु को स्थिर वैद्युत प्रेरण द्वारा आवेशित करने के काम आती है।
उत्तर:- इलेक्ट्रोफोरस
17. एक आवेशित कण जब एक ऐसे क्षेत्र में गतिमान होता है जिसमें विद्युत व चुम्बकीय, दोनों क्षेत्र मौजूद हैं तो उसकी गति क  फलस्वरुप उस पर लगने वाला क्या कहलाता है।
उत्तर:- लारेंज बल
18. किस अवस्था में लारेंज बल अधिकतम होता हैं।
उत्तर:- जब आवेशित कण क्षेत्र के लम्बवत गति करें
19. जब कण अनावेशित हो या आवेशित कण स्थिर (विरामावस्था में) हो या आवेशित कण क्षेत्र के समान्तर अथवा प्रतिसमांतर गति कर रहा हो तो लारेंज बल कितना होगा।
उत्तर:- शून्य
20. किस कारण से लारेंज बल आवेशित कण पर कोई कार्य नहीं करता है ।
उत्तर:- आवेशित कण की गति व क्षेत्र की दिशाओं के लम्बवत होने के कारण
21. किसी वस्तु पर पाया जाने वाला आवेश सदैव किसका पूर्ण गुणज होता है।
उत्तर:- आवेश के किसी सबसे छोटे मात्रक का
22. सबसे छोटे मात्रक आवेश को क्या कहते हैं।
उत्तर:- इलेक्ट्रानिक्स आवेश (e)
Focus key of this post
जरुर याद कीजिये (विद्युत आवेश, गतिमान आवेश, धनावेश, वैद्युत क्षेत्र और विद्युत विभव important Question)
23. किसी वस्तु को दिया जा  सकने वाला आवेश किस आवेश किस आवेश का पूर्ण गुणज होता है।
उत्तर:- इलेक्ट्रानिक आवेश का
वैद्युत क्षेत्र व वैद्युत विभव
24. किसी आवेश या आवेशो के समूह के चारों ओर का वह क्षेत्र क्या कहलाता है जिसमें कोई दूसरा आवेश आकर्षण या प्रतिकर्षण का बल का अनुभव करता है।
उत्तर:- उस आवेश का वैद्युत क्षेत्र (Electric Field)
25. विद्युत धारा के इर्द-गिर्द चुम्बकीय क्षेत्र निश्चित रुप से उपस्थित रहता है, इस प्राकृतिक सत्य की खोज किस डेनिस भौतिकविद ने की थी ।
उत्तर:- आर्स्टेड
26. वैद्युत क्षेत्र में किसी बिन्दु पर क्षेत्र का कौन सा गुण उस बिन्दु पर रखे परीक्षण आवेश पर कार्यकारी बल और परीक्षण आवेश अनुपात के तुल्य होती है।
उत्तर:- वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
27. वैद्युत क्षेत्र में एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक किसी आवेश को गति कराने में किया कार्य किस पर निर्भऱ नहीं करता।
उत्तर:- आवेश द्वारा अपनाए पथ पर
28. वैद्युत क्षेत्र किस प्रकार की राशि है।
उत्तर:- सदिश राशि
29. वैद्युत क्षेत्र का मात्रक क्या होता है।
उत्तर:- न्यूटन/कूलॉम व वोल्ट / मोटर
30. वैद्युत क्षेत्र किन रेखाओं द्वारा व्यक्त किया जाता है।
उत्तर:- वैद्युत बल रेखाओं द्वारा
31. किसी परीक्षण आवेश को अन्नंत से वैद्युत क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में प्रतिकर्षण बल के विरुद्ध जो कार्य किया जाता है, वह क्या कहलाता है।
उत्तर:- उस बिन्दु पर वैद्युत विभव (Electric potential)
32. वैद्यत विभव किस प्रकार की राशि है।
उत्तर:- अदिश राशि
33. वैद्युत विभव का मात्रक क्या है।
उत्तर:- वोल्ट
34. वैद्युत विभव किसके आवेश पर निर्भर करता है।
उत्तर:- चालक के
35. यदि एक आवेशित चालक के पास कोई अन्य चालक रख दिया जाए, तब वैद्युत विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है।
उत्तर:- विभव घट जाता है
36. दिए हुए आवेश के लिए किसी चालक का वैद्युत विभव किस पर निर्भर करता है।
उत्तर:- चालक के आकार पर
37. चालक के आकार के बढ़ाने से वैद्युत पर क्या प्रभाव पड़ता है।
उत्तर:- वैद्युत विभव घट जाता है
38. किसी चालक का कौन सा गुण उसके चारों और स्थित माध्यम पर निर्भर करता है।
उत्तर:- वैद्युत विभव
Focus key of this post
कैसे याद करेंगे (विद्युत आवेश, गतिमान आवेश, धनावेश, वैद्युत क्षेत्र और विद्युत विभव important Question)
39. यदि एक छोटा आवेशित चालक एक बड़े खोखले आवेशित चालक के अन्दर रख दिया जाए और दोनों चालकों को परस्पर एक तार से सम्बन्धित कर दिया जाए तो किस कारण से आवेश का प्रवाह छोटे चालक से बड़े चालक की ओर होगा।
उत्तर:- छोटे चालक का विभव बड़े चालक से अधिक होने के कारण
40. पृथ्वी का वैद्युत विभव कितना माना जाता है।
उत्तर:- शून्य
41. वे पृष्ट जिनके प्रत्येक बिन्दु पर विभव समान होता हैं, क्या कहलते हैं ।
उत्तर:- समविभवी पृष्ट
42. किन पृष्ठों पर किसी भी आवेश को गति कराने में कोई कार्य नहीं करना पड़ता ।
उत्तर:- समविभवी पृष्ट

 

1 thought on “विद्युत आवेश, गतिमान आवेश, धनावेश, वैद्युत क्षेत्र और विद्युत विभव important Question”

  1. VERY VERY AMAZING MY DEAR GURUJI 🥰💞💞💞 THANKYOU FOR THIS WEBSITE ❤️❤️💞💞💞 THANKU SO MUCH ❤️❤️❤️ FOR THIS BEAUTIFUL QUESTIONS. MAZA AA GYA GURUJI GAJJAB KA WEBSITE HAI 🥰💞🥰 REALLY YOU ARE GREAT TEACHER IN THE UNIVERSE ❤️❤️❤️❤️ THANKYOU VERY MUCH 🥰🥰🥰🥰💞🥰

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *