Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u177489478/domains/racevaacademy.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
jharkhand polytechnic entrance exam 2023
पालीटेक्निक 2023

jharkhand polytechnic entrance exam 2023

झारखण्ड पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिये नीचे टेबल में जानकारी प्रदान की गयी है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें

झारखण्ड पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 समस्त जानकारी 
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 27-02-2023
आवेदन की अन्तिम तिथि 10-4-2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा परीक्षा से 4 दिन पहले
परीक्षा तिथि 30-04-2023
परीक्षा केन्द्र राँची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, दुमका, चाईबासा, पलामू
आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ी 650/- और अनुसूचित व अन्य  325/-
अप्लाई आनलाइन Apply Now
Download Notification Download
Official Website Click Here

पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तिथि आनलाइन फार्म इत्यादि के लिये अन्य जानकारी नीचे दी गयी है।

मेरे प्रिय छात्रों Polytechnic Entrance Exam सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण होता है इसको अधिक से अधिक छात्र करना चाहते है । जो छात्र पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम की तैयार कर रहे हैं उनके लिए इस पेंज में सम्पूर्ण विवरण दिया गया है पूरी जानकारी के साथ आप देख सकते है।

Polytechnic करने के लाभ :- JEECUP Entrance exam को देश का सबसे महत्वपूर्ण Diploma कोर्स माना जाता है। डिप्लोमा कोर्स का अंदाजा Polytechnic Entrance Exam देने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या से लगाया जा सकता है। डिप्लोमा कोर्स देश का सबसे लोकप्रिय कोर्स माना जाता है। पॉलिटेक्निक कोर्स को कर लेने के बाद आप नौकरी के लिए सरकारी तथा प्राइवेट कम्पनियों में अप्लाई कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी योग्यता को पूरा करते है उन्हें अच्छी नौकरी आसानी से मिल जाती है । इसलिए आज हम आपको Polytechnic करने के लाभ के बारें में जानकारी देने जा रहें ।

पॉलिटेक्निक क्या है?
Polytechnic एक डिप्लोमा कोर्स है , इसको कर लेने से आपके बहुत फायदे होते है आप को कम्पनियों कारखानों में अच्छी नौकरी मिल जाती है। डिप्लोमा का बहुत महत्व होता है। डिप्लोमा सभी राज्यों में सरकारी तथा प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्था के द्वारा नियुक्त किया जाता है। डिप्लोमा को कोर्स आप 10वीं एवं 12वीं के बाद कर  सकते है । लेकिन Polytechnic संस्थान में प्रवेश करने  के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम पास करना होगा तभी आप पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश कर सकते है। 
पॉलिटेक्निक संस्थानों के  माध्यम से हर वर्ष  देश के सभी राज्यों में डिप्लोमा कोर्स के लिए एंट्रेस एग्जाम  कराई जाती हैं। इस परीक्षा को  हाई स्कूल उत्तीर्ण एवं इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र दे सकता है। लेकिन जो छात्र पॉलिटेक्निक एंट्रेस एग्जाम को  पास करेगा उसी को पॉलिटेक्निक संस्थान प्राप्त होगा ।

हाई स्कूल के बाद Polytechnic योग्यता:-
अगर जो छात्र 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करना चाहता है तो उसे पॉलिटेक्निक का एंट्रेज एग्जान देना होगा और उसमें अच्छे मार्क लाने होंगे तभी आपको पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश कर सकते  है। लेकिन एक बात और भी जरुरी है कि जो डिप्लोमा का कोर्स पॉलिटेक्निक के माध्यम से कराया जाता है वह 3 तीन साल के लिए होता है। 

पालीटेक्निक 2023
झारखण्ड पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023


इण्टर के बाद पॉलिटेक्निक योग्यता:- 
12वीं के बाद पॉलिटेक्निक करने से छात्रों को एक फायदा होता है तीन साल का कोर्स दो साल में होता है। जो पॉलिटेक्निक एंट्रेस होता है उसमें 12वीं के छात्रों कि अधिक संख्या होती है क्योंकि अधिक छात्र 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक करना पसंद करते हैं जिससे उन्हें अधिक लाभ होता है

पॉलिटेक्निक करने के लाभ:- 
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने से आपकों अच्छी कम्पनियों में अच्छी नौकरी मिल सकती हैं।
पॉलिटेक्निक की तैयारी आप 10वीं एवं 12वीं के बाद भी आप कर सकते हैं ।
जो अभ्यर्थी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें इंजीनियरिंग में दूसरें वर्ष में एडमिशन प्राप्त हो जाता है।
पॉलिटेक्निक करनें वाले छात्र को प्रेक्टिकल के द्वारा पढ़ाया जाता है उनके कौशल क्षमता का विकास किया जाता है ।
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को कर लेने के बाद ही आप सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों प्रकार की नौकरी आपको आसानी से मिल जाती है।

पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन शुल्क :-
पॉलिटेक्निक के लिए गैर सरकारी तथा सरकारी संस्थानों की फीस अलग – अलग होती है। सरकारी कॉलेजो की अपेक्षा प्राइवेट पॉलिटेक्निक में अधिक फीस जमा करना पड़ता है। इसलिए अधिक से अधिक छात्र सरकारी पॉलिटेक्निक क्लास में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं।

पॉलिटेक्निक के लिए उम्र सीमा (Age Limit):- 
पॉलिटेक्निक के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारण नहीं है आप जब चाहे तब कर सकते हैं इसके लिए कोई भी उम्र सीमा मान्य नहीं है। 

1 thought on “jharkhand polytechnic entrance exam 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *