फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम

विद्युत सुचालक, विद्युत कुचालक, फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम क्या है

प्यारे छात्रों विद्युत सुचालक व विद्युत कुचालक से बड़े ही आसान सवाल आजकल परीक्षा में पूछे जाते हैं लेकिन आप लोग थोड़ी सी लापरवाही के वजह से चूक जाते हो इसके अलावा फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम से भी बहुतेरे सवाल परीक्षा में आ चुके हैं। अतः आप लोग बिना कुछ सोचे समझे इस पोस्ट को लगातार नीचे तक पढ़े जायें और आखिरी लाइन तक पढकर कमेन्ट करें कि आपको कैसा लगा?
Focus key of this post-
(बेहतर परिणाम के लिये याद करें) विद्युत सुचालक, विद्युत कुचालक, फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम क्या है-

समविभवी पृष्ठ को निकट लाने पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
उत्तर:- वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता बढ़ जाती है
2. वह बिन्दु क्या कहलाता है जहाँ वैद्युत क्षेत्र की परिणामी तीव्रता शून्य होती है।
उत्तर:- उदासीन बिन्दु
3. यदि दो समान आवेश एक दूसरें से कूछ दूरी पर ऱखें जाएं तो उदासीन बिन्दु किस रेखा पर दोनों आवेशों के बीच कहीं स्थित होगा।
उत्तर:- दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा पर
4. किन आवेशों को एक दूसरें से कूछ दूरी पर रखने से उदासीन बिन्दु इन आवेशों को मिलाने वाली रेखा पर आवेशों के बाहर छोटे आवेश की ओर स्थित होगा।
उत्तर:- विपरीत आवेशों को
5. वैद्युत क्षेत्र में एकांक धनावेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक वैद्युत तीव्रता के विरुद्ध ले जाने में किए गए कार्य को क्या कहा जाता है।
उत्तर:- उन बिन्दुओं के बीच विभवान्तर (Potential Difference)
6. विभवान्तर का मात्रक क्या होता है।
उत्तर:- वोल्ट
7. यदि एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक एक कूलाम आवेश को ले जाने में एक जूल कार्य करना ,पड़े, तब उन बिन्दुओं के बीच विभवान्तर कितना होगा।
उत्तर:- एक वोल्ट
फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम
8. दूरी के साथ विभव परिवर्तन की दर को क्या कहते हैं।
उत्तर:- विभव प्रवणता (Potential Gradient )
9. विभव प्रवणता किस प्रकार की राशि है।
उत्तर:- सदिश राशि
10. विभव प्रवणता का मात्रक क्या होता है।
उत्तर:- वोल्ट / मीटर
11. समान परिमाण के घन तथा ऋण आवेश एक दूसरे से अत्यन्त निकट व्यवस्थित होकर किस निकाय की रचना करते हैं।
उत्तर:- वैद्युत द्वि ध्रुव
12. किस निकाय में दो विपरीत प्रकार के बिन्दु आवेश एक दूसरें के अल्प दूरी पर स्थित होते हैं।
उत्तर:- वैद्युत द्वि ध्रुव
13. वैद्युत द्वि-ध्रुव-का आघूर्ण किस प्रकार की राशि है।
उत्तर:- सदिश राशि
14. वैद्युत द्वि-ध्रुव का आघूर्ण किस प्रकार की राशि है।
उत्तर:- कूलाम – मीटर
Focus key of this post-
(बार बार रिपीटेड Question) विद्युत सुचालक, विद्युत कुचालक, फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम क्या है-
15. वैद्युत द्वि-ध्रुव के आघूर्ण की दिशा क्या होती है।
उत्तर:- ऋण आवेश से घन आवेश की ओर
विद्युत सुचालक , कुचालक व अचालक
16. वे पदार्थ क्या कहलाते हैं जिनमें आवेश का प्रवाह सरलता से होता है।
उत्तर:- सुचालक
17. किन पदार्थों में मुक्त इलेक्ट्रानों की संख्या बहुत अधिक होती है।
उत्तर:- सुचालकों में
18. कौन से पदार्थ विद्युत के सुचालक होते हैं।
उत्तर:- सभी धातुएँ
19. कौन सी धातु विद्युत की सर्वोत्तम चालक हैं।
उत्तर:- चाँदी
20. चालक को दिया जाने वाला समस्त आवेश उसके पृष्ठ पर स्थित होता है, इसका कारण क्या है।
उत्तर:- इस स्थिति में आवेश की स्थितिज ऊर्जा न्यूनत होती हैं
21. किस त्रिज्या वाले खोखले व ठोस चालक गोलों को समान आवेश दिया जा सकता है।
उत्तर:- समान त्रिज्या
22. साबुन का बुलबुला किस आवेश को देने पर सदैव आकार में बढ़ जाता है ।
उत्तर:- धनावेश व ऋणावेश  , दोनों
23. आवेशन प्रक्रिया के दौरान साबुन के बुलबुले के अन्दर की वायु के आयतन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
उत्तर:- आयतन सदैव नियत रहता है
24. कि पदार्थों में आवेश का प्रवाह सरलता से नहीं होता ।
उत्तर:- कुचालकों में
25. किन पदार्थों में मुक्त इलेक्ट्रानों की संख्या बहुत कम होती है।
उत्तर:- कुचालकों में
26. किन पदार्थों को बाहर व अऩ्दर सें समान रुप से आवेशित किया जा सकता है।
उत्तर:- कुचालकों को
27.  चालक के किस बिन्दु पर विभव समान होता है जिससे वह एक समविभवी पृष्ठ कहलाता है।
उत्तर:- प्रत्येक बिन्दु पर
28. आवेशित चालक के अन्दर वैद्युत क्षेत्र कितना होता है।
उत्तर:- शून्य
Focus key of this post-
(Most Important) विद्युत सुचालक, विद्युत कुचालक, फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम क्या है-
29. आवेशित चालक की किस सतह पर आवेश होता है ।
उत्तर:- बाह्रा सतह पर
30. किन पदार्थों में आवश वाहक कोटर (Hole ) तथा मुक्त इलेक्ट्रान होते है।
उत्तर:- अचालक (Insulator)
विद्युत अपघटन (Electrolysis )
31. किस प्ररक्रिया में एक अनुकूल विलायक में घूले हुए एक आयनीकृत पदार्थ में से दिष्ट धारा प्रवाहित की जाती है जिससे इलेक्ट्रोड के सिरों पर रासायनिक क्रियाएँ शुरु हो जाती हैं और प्राकृतिक रुप से मिलने वाले स्त्रोतों (जैसे अयस्क ) में से आवश्यक तत्व अलग हो जाते हैं।
उत्तर:- विद्युत अपघटन
32. विद्युत अपघटन की प्रक्रिया के लिए किन तीन चीजों की आवश्यक्ता होती है।
उत्तर:- विद्युत अपघट्य पदार्थ , डीसी विद्युत धारा व दो इलेक्ट्रोड
33. किस पदार्थ में मुक्त आयान होते हैं जो विद्युत धारा का चालन करते हैं।
उत्तर:- विद्युत अपघट्य पदार्थ
34. किस प्रकार के पदार्थ विद्युत अपघटना की प्रक्रिया अपघटन की प्रक्रिया नहीं हो  सकती ।
उत्तर:- जिनमें आयन चलायमान नहीं होते
35. ऐसे पदार्थ का उदाहरण कौन सा है जिसमें आयन चलायमान नहीं होते ।
उत्तर:- ठोस नमक
36. कौन सी विद्युत धारा विद्युत अपघट्टय पदार्थ में आयनों को पैदा करने के लिए आवश्यक है।
उत्तर:- डीसी विद्युत धारा
37. कौन सा युक्ति विद्युत अपघट्टय पदार्थ और विद्युत सर्किट के बीच क्रिया को सम्भव बनाती है।
उत्तर:- इलेक्ट्रोड
38. विद्युत अपघटन की प्रक्रिया में किन पदार्थों के बने इलेक्ट्रोड का बखूबी इस्तेमाल होता है।
उत्तर:- धातु, ग्रेफाइट और अर्ध्दचालक पदार्थों के
39. कौन सी प्रक्रिया एल्यूमीनिय, लिथियम , सोडियम पौटेशियम, मैग्निशियम व क्लोरीन आदि के उत्पादन में महती भूमिका निभाती है।
उत्तर:- विद्युत अपघटन प्रक्रिया
Focus key of this post-
विद्युत सुचालक, विद्युत कुचालक, फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम क्या है-
40. कौन सी प्रक्रिया सोडियम हाइड्राक्साइड, सोडियम क्लोरेट और पौटैशियम क्लोरेट आदि के उत्पादन में महती भूमिका निभाती है।
उत्तर:- विद्युत अपघटन प्रक्रिया
फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम
41. किसने 1832 में विद्युत अपघटन के दो नियम दिए
उत्तर:- माइकल फैराडे
42. माइकल फैराडे के किस नियम के अनुसार , ‘‘विद्युत अपघटन  की क्रिया में इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए तत्व का द्रव्यमान , विद्युत अपघटन में प्रवाहित विद्युत की मात्रा के अनुक्रमानुपाती है’’
उत्तर:- विद्युत अपघटन का पहला नियम
43. कौन सा नियम कहता है कि विद्युत अपघटन की क्रिया में इलेक्ट्रोड पर किसी पदार्थ के उतने ही तत्व मुक्त होते हैं जितनी इस प्रक्रिया में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है।
उत्तर:- विद्युत अपघटन का पहला नियम

1 thought on “विद्युत सुचालक, विद्युत कुचालक, फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम क्या है”

  1. VERY VERY AMAZING MY DEAR GURUJI 🥰💞💞💞 THANKYOU FOR THIS WEBSITE ❤️❤️💞💞💞 THANKU SO MUCH ❤️❤️❤️ FOR THIS BEAUTIFUL QUESTIONS. MAZA AA GYA GURUJI GAJJAB KA WEBSITE HAI 🥰💞🥰 REALLY YOU ARE GREAT TEACHER IN THE UNIVERSE ❤️❤️❤️❤️ THANKYOU VERY MUCH 🥰🥰🥰🥰💞🥰

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *