पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023

कार्बनिक रसायन, चक्रीय यौगिक, विवृत यौगिक, श्रृंखला यौगिक से सम्बन्धित

दोस्तों आज इस पोस्ट में पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में पूछे जाने वाले सभी उन महत्तवपूर्ण टापिक के बारे में वन लाइनर प्रश्न बनाया गया है जो आपके परीक्षा के लिये बहुत ही उपयोगी है। आप से निवेदन है कि आप अपनी परीक्षा को ध्यान मे रखते हुये इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े। आपको जरुर लाभ होगा।
आज का टापिक है
कार्बनिक रसायन, चक्रीय यौगिक, विवृत यौगिक, श्रृंखला यौगिक से सम्बन्धित


कार्बनिक यौगिक
1. कार्बनिक यौगिकों को किन दो मुख्य वर्गों मे विभाजित किया जाता है
उत्तर – विवृत श्रृंखला यौगिक और संवृत श्रृंखला यौगिक
2. विवृत श्रृंखला यौगिकों ( Open chain Compounds ) कौ और किस नाम से जाना जाता है
उत्तर – ऐलिफैटिक यौगिक ( Aliphatic Compounds)
3. संवृत श्रृंखला यौगिकों (Closed chain Compounds )  को और किस नाम से जाना जाता है
उत्तर – चक्रीय यौगिक ( Cyclic Compounds )
4. उन चक्रीय कार्बनिक यौगिको का क्या कहते है जिनमें कार्बन के साथ अन्य तत्व जैसे नाइट्रोजन, सल्फर,ऑक्सीजन
भी उपस्थित होते हैं
उत्तर – विषम चक्रीय यौगिक
5. साधारणत:   कार्बनिक यौगिक जिन दो या दो से अधिक अवयवों से मिलकर बनते हैं, उन अवयवों को क्या कहते हैं
उत्तर – समूह (Group ) व मूलक (Radical)
6.  मेथिल ऐल्कोहॉल (  में कौन सा मूलक शामिल है
उत्तर – मेथिल  मूलक
7. मेथिल ऐल्कोहॉल ( में कौन सा समूह शामिल है
उत्तर- ऐल्कोहॉल (OH) समूह

पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023
8. मेथिल ऐल्कोहॉल को सामान्य तौर पर किस नाम से जाना जाता हैं
उत्तर – मेथेनॉल
9. मेथिल ऐल्कोहॉल को मेथेनॉल के अलावा किस अन्य नाम से भी जाना जाता है
उत्तर- मेथिल हाइट्रेट
10.  अंतर्राष्ट्रीय विशुद्ध एवं अनुप्रयुक्त रसायन संघ ( International Union of Pure and Applied Chemists –
IUPAC)  ने किस वर्ष कार्बनिक यौगिकों के नामकरण की एक क्रमबद्ध पद्धति प्रस्तुत की
उत्तर- 1958 में
11. कार्बनिक यौगिकों के नामकरण की क्रमबद्ध पद्धति क्या कहलाती है
उत्तर- आईयूपीएसी पद्धति या आधुनिक पद्धति
12. आईयूपीएसी पद्धति या आधुनिक पद्धति के अनुसार लिखे गए कार्बनिक यौगिकों के नाम क्या कहलाते हैं
उत्तर- उनके आईयूपीएसी नाम
13. वह कार्बन परमाणु जो चार भिन्न परमाणुओं या समुहों से जुड़ा होता है, क्या कहलाता है
उत्तर- असममित कार्बन परमाणु
14. किस परमाणु को किरल परमाणु ( Chiral atom ) या किरल केन्द्र (Chiral centre) भी कहते है
उत्तर- असममित कार्बन परमाणु 

पेट्रोलियम (Petroleum)
15.  ताप तथा ऊर्जा के स्रोत के रुप में प्रयुक्त पदार्थ क्या कहलातें हैं
उत्तर- ईंधन
16. ताप तथा ऊर्जा के स्रोत के रुप में प्रयुक्त पदार्थ यानि ईंधन किस प्रावस्था में होते हैं
उत्तर- ठोस, द्रव तथा गैस
17. कौन सा यौगिक ऐल्केन हाइड्रोकार्बन यौगिकों  ( का मिश्रण हैं
उत्तर- पेट्रोलियम
18. ऐल्केन हाइड्रोकार्बन के अलावा पेट्रोलियम में कुछ मात्रा में दूसरे कौन से हाइड्रोकार्बन भी होते हैं
उत्तर-  ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
19. मुख्यत: खाना पकाने के काम में आने वाली द्रविभूत पेट्रोलियम गैस ( Liquefied Petroleum Gas ) किन हाइड्रोकार्बन का मिश्रण होती हैं
उत्तर- ब्यूटेन व आइसोब्यूटेन

आज का टापिक है
कार्बनिक रसायन, चक्रीय यौगिक, विवृत यौगिक, श्रृंखला यौगिक से सम्बन्धित
20. लाइट पेट्रोल का क्वथनांक कितना होता है
उत्तर – 20 से – 100
21. पेट्रोल का क्वथनांक कितना होता है
उत्तर- 70 – 200
22. कैरोसीन ( मिट्टी का तेल) का क्वथनांक कितना होता है
उत्तर – 200 – 300
23. गैस  तेल, डीजल का क्वथनांक कितना होता है
उत्तर – 300 -400
24. ग्रीस, वैसलीन, पैरापिन व मोम का क्वथनांक कितना होता है
उत्तर – 400 से उपर
25. पेट्रोल की गुणवत्ता किस संख्या से मापी जाती है
उत्तर- ऑक्टेन संख्या
26.  यदि किसी ईंधन का अपस्फोटन ऐसे मिश्रण के समान है जिसमें  80% आइक्सोऑक्टेन तथा 20% n- हेप्टेन है, तो उसकी ऑक्टेन संख्या कितनी होगी
उत्तर- 80
27. किसी ईंधन की आक्टेन संख्या बढ़ाने के लिए उसमें  क्या मिलाया जाता है
उत्तर- अपस्फोटरोधी यौगिक
28. इंजन में ईंधन के असमान दहन से उत्पन्न विस्फोट या गड़गड़ाहट की आवाज को क्या कहते है
उत्तर – अपस्फोटन
29. किसी तेल का अपस्फोटन कम करने के लिए  गैसीलीन में क्या मिलाने से ऑक्टेन संख्या बढ़ जाती है
उत्तर – अपस्फोटरोधी यौगिक

30. प्रमुख अपस्फोटरोधी यौगिक कौन सा है
उत्तर- टेट्रा एथिल लैड
बहुलक (Polymer)
31.  अधिक अणुभार वाले उन यौगिकों को क्या कहतें है जो कम अणु भार वाले एक या एक से अधिक प्रकार के बहतु से अणुओं के
संयोजन से बनते हैं, जिनके बीच सहसंयोजक बंध होते हैं
उत्तर- बहुलक

आज का टापिक है
कार्बनिक रसायन, चक्रीय यौगिक, विवृत यौगिक, श्रृंखला यौगिक से सम्बन्धित
32. कम अणु भार वाले एक या अधिक प्रकार के बहुत से अणुओं के संयोजन से बहुलकों के निर्माण का प्रक्रम क्या कहलाता है
उत्तर- बहुलीकरण
33. उत्पत्ति के आधार पर बहुलक के कौन से दो प्रकार होते हैं
उत्तर- प्राकृतिक व कृत्रिम बहुलक
34. कौन से बहुलक प्रकृति में पाए जाते हैं
उत्तर- प्राकृतिक बहुलक
35. सेल्युलोस, स्टार्च, रबड़ आदि किस प्रकार के बहुलक हैं
उत्तर- प्राकृतिक बहुलक
36. कौन से बहुलक प्रयोगशाला में कृत्रिम रुप से बनाए जाते हैं
उत्तर- कृत्रिम बहुलक
37. पॉलीथीन, नायलॉन, ओरलॉन, टेरिलीन आदि किस प्रकार के बहुलक हैं
उत्तर- कृत्रिम बहुलक
38. प्राकृतिक रबड़ को किस वृक्ष से प्राप्त किया जाता है
उत्तर- हेविया ब्रोजिलिएनानिस
39. कौन सी रबड़  आइसोप्रीन के बहुलक के रुप में पाया जाती है
उत्तर- प्राकृतिक रबड़
40. संश्लेषित रबड़ कहाँ  से प्राप्त होती है
उत्तर- प्रयोगशाला से
41. कौन सा बहुलक पॉलीट्रेटाफ्लोरो एथाईलीन होता है
उत्तर- टेफ्लॉन ( Teflon)
42. कौन सा बहुलक बहुत कठोर और विद्युत का अच्छा चालक नहीं है
उत्तर-  टेफ्लॉन
43. कौन सा बहुलक सान्द्र अम्लों के भरने के केन, प्रेशर कुकर के गैसकेट बनाने में प्रयोग किए जाता है
उत्तर-  टेफ्लॉन
44. कौन सा बहुलक सफेद थार्मोप्लास्टिक पदार्थ है जिसका प्रयोग खिलौनें रेडियों एंव टीवी के कैबिनेट, रेफ्रिजरेटर के
अस्तर आदि में किया जाता है
उत्तर- पॉलीस्टाइरीन ( Polystyrene )

कौन सा बहुलक एक पॉलीएमाइड रेशा है
उत्तर- नायलॉन ( Nylon)
46. किस पॉलीस्टर रेशे को इथाइलीन ग्लाइकाल के साथ टेरिथैलिक अम्ल के एस्टरीकरण द्वारा बनाया जाता है
उत्तर-  टेरिलीन
47. किस पॉलीस्टर रेशे का डेक्रान(Dacron) भी कहते हैं
उत्तर- टेरिलीन
48. किस बहुलक को बनाने में सेलुलोस एमिटेट का उपयोग होता है
उत्तर- रेऑन ( Rayon)
49.  किस बहुलक को  कृत्रिम सिल्क भी कहते हैं
उत्तर- रेऑन
रंजक (Dyes)
50. वे विषम चक्रीय यौगिक क्या कहलाते हैं जो जल में घुलने पर रेशों या जन्तुओं को रंगने में प्रयोग किए जाते हैं
उत्तर- रंजक
51. वे रंजक क्या कहलाते है जिनको गर्म विलयन में सीधे डुबाकर रंगा जाता है
उत्तर- प्रत्यक्ष रंजक (Direct dyes)
52. कॉन्गो रेड किस प्रकार के रंजक का उदाहरण है
उत्तर-  प्रत्यक्ष रंजक

आज का टापिक है
कार्बनिक रसायन, चक्रीय यौगिक, विवृत यौगिक, श्रृंखला यौगिक से सम्बन्धित
53. किस प्रकार के रंजको में रंजक के लिए रंगबंधक (Mordant) की जरुरत पड़ती है
उत्तर- अप्रत्यक्ष रंजक (Indirect dyes)
54.  अम्लीय रंजक के लिए किस रंगबन्धक की जरुरत पड़ती है
उत्तर- धातु हाइड्राक्सॉइड (Ar, Cr)
55. क्षारीय रंजक के लिए किस रंगबंधक की आवश्यकता होती है
उत्तर- टैनिन

9 thoughts on “कार्बनिक रसायन, चक्रीय यौगिक, विवृत यौगिक, श्रृंखला यौगिक से सम्बन्धित”

    1. कमेन्ट करने के लिये धन्यवाद चेला लगे रहो सफलता जरुर मिलेगी

      1. VERY VERY AMAZING MY DEAR GURUJI 🥰💞💞💞 THANKYOU FOR THIS WEBSITE ❤️❤️💞💞💞 THANKU SO MUCH ❤️❤️❤️ FOR THIS BEAUTIFUL QUESTIONS. MAZA AA GYA GURUJI GAJJAB KA WEBSITE HAI 🥰💞🥰 REALLY YOU ARE GREAT TEACHER IN THE UNIVERSE ❤️❤️❤️❤️ THANKYOU VERY MUCH 🥰🥰🥰🥰💞🥰

  1. VERY VERY AMAZING MY DEAR GURUJI 🥰💞💞💞 THANKYOU FOR THIS WEBSITE ❤️❤️💞💞💞 THANKU SO MUCH ❤️❤️❤️ FOR THIS BEAUTIFUL QUESTIONS. MAZA AA GYA GURUJI GAJJAB KA WEBSITE HAI 🥰💞🥰 REALLY YOU ARE GREAT TEACHER IN THE UNIVERSE ❤️❤️❤️❤️ THANKYOU VERY MUCH 🥰🥰🥰🥰💞🥰

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *